Job News: इस तरह करें आवेदन, 12वीं पास के लिए 5000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती !
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर आई है. अलग-अलग सरकारी विभागों में 5000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है. दरअसल, ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जूनियर असिस्टेंट और पंचायत एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (PEO) के पद पर वैकेंसी निकाली है. आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 5396 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले योग्य इच्छुक उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 27 मार्च 2023 तक का समय दिया गया है. आइए जानते है इस वेकेंसी के बारे में विस्तार से -
* इन पदों पर होनी है भर्ती :
1. जूनियर असिस्टेंट के - 3099 पद
2. पंचायत एग्जिक्यूटिव ऑफिसर के - 2297 पद
* आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर असिस्टेंट के पद वे उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने आर्ट्स/साइंस/कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई की है और उनके पास कंप्यूटर स्किल हैं. वहीं, पीईओ के पद पर किसी भी विषय से 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
* आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 38 साल के बीच है. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
* यहां करें आवेदन :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले योग्य इच्छुक उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
* इस तरह होगी चयन प्रक्रिया :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और फिर प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. रिटन एग्जाम में कुल मिलाकर 180 सवाल पूछे जाएंगे।