कितनी बैटरी बचने पर स्मार्टफोन को चार्ज करना चाहिए, तुरंत क्लिक कर जान लें
मोबाइल का इस्तेमाल हम सभी करते हैं। मोबाइल दिनों दिन और भी उपयोगी डिवाइस बनता जा रहा है। आज के समय में हम हर छोटे से बड़ा काम मोबाइल के माध्यम से ही निपटा लेते हैं। कोई बिल जमा करवाना हो, शॉपिंग करनी हो, ऑनलाइन पेमेंट करने से लेकर खाना मँगवाना और अन्य काम फोन से ही हो जाते हैं।
हम सोशल मीडिया के लिए भी फोन का इस्तेमाल करते है। लेकिन इन सब कामों को करने के लिए फोन की बैटरी भी अच्छी होना जरुरी है। इसके अलावा फोन को कब चार्ज करना चाहिए इसके बारे में भी हमें जानकारी होना जरुरी है।
व्हाट्सअप के वो फंक्शन जिनके बारे में अच्छे-अच्छों को भी नहीं पता, जानिए
ये हैं दुनिया की 3 सबसे महंगी घड़ियां, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे
आपको शायद पता ना हो लेकिन फोन की एक अलग बैटरी प्रणाली होती है। फोन को चार्ज करने के बाद उसकी बैटरी को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सके इसके लिए फोन को एक पर्टिकुलर पैटर्न के आधार पर चार्ज करना जरुरी है।
फोन में कर दें ये 3 सेटिंग, 72 घंटों तक चलेगी बैटरी!
शोध के अनुसार फोन को तब चार्ज करना चाहिए जब उसकी बैटरी पूरी तरह से खत्म होने वाली है। फोन एक्सपर्ट कहते हैं कि फोन की बैटरी को कभी पूरा खत्म भी नहीं होने देना चाहिए और ना ही फोन को फुल चार्ज करना चाहिए। फोन को आपको तब चार्ज कर लेना चाहिए जब फोन की बैटरी 10 से 15% हो और केवल 90% तक ही चार्ज करना चाहिए।