चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने हाल ही में भारत में रियलमी 5 सीरीज पर से पर्दा उठाया था। इस सीरीज में कंपनी ने रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो लॉन्च किए गए थे। अब जल्द ही कंपनी रियलमी 6 सीरीज पर से पर्दा उठा सकती है। हालाकिं कंपनी ने खुद इस बात का खुलासा नहीं किया है कि ये स्मार्टफोन कब तक लॉन्च होगा और इसके फीचर्स क्या होंगे लेकिन लीक्स के आधार पर ये कहा जा सकता है कि रियलमी 6 सीरीज में 5 कैमरा देखने को मिल सकते हैं।

प्रेम विवाह करने के लिए इतिहास की इन स्त्रियों ने कर लिया था अपने पतियों का हरण!

इतिहास की सबसे खूबसूरत नारी जिसकी सुंदरता बन गई उसके लिए शाप, चुकानी पड़ी ये शर्मनाक कीमत

हाल ही में रियलमी 6 के रिटेल बॉक्स की फोटो लीक हुई है। इस बॉक्स पर पेंटा कैमरा लिखा नजर आ रहा है। इसलिए कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन पांच कैमरा के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन का यूजर्स को और भी अधिक इंतजार इसलिए है क्योकिं रियलमी कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च करती है। ये स्मार्टफोनन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ लांच किया जा सकता है।

लीक्स के आधार पर बता दें कि रियलमी 6 पांच कैमरे और स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ आएगा। प्रोसेसर की बात करें तो ये स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है।

लॉन्च हुए Mi TV 5 और Mi TV 5 Pro, कीमत सुनते ही खरीदने को उतावले हुए लोग

हम आपसे जानना चाहेंगे आप रियलमी 6 सीरीज के विषय में क्या कहना चाहते है ? आपकी राय हमें कमेंट्स के माध्यम से जरूर बताएं।

Related News