स्मार्टफोन की बात करे तो आए दिन मार्केट में एक से बढ़कर स्मार्टफोन लांच होते है, चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी बेहद जल्द अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। खबरों की मानें तो यह दोनों स्मार्टफोन बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन हो सकते हैं क्योंकि इनकी कीमत ₹10,000 से कम रखी जा सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी रियलमी C3 (Realme C3) और रियलमी 5i (Realme 5i) नाम से दो नए स्मार्टफोन्स ला रही है। जैसा कि आप जानते ही होंगे रियलमी C3 फोन रियलमी C2 का सक्सेसर होगा। हालांकि, कंपनी की ओर से इस बारे में कोई ऑफिशल जानकारी सामने नहीं आई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे रियलमी 5i इस सीरीज का चौथा स्मार्टफोन होगा। स्मार्टफोन में 6.3 इंच की FHD+ ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4,035 mAh की बैटरी दी गई है।


Related News