जियो ने ग्राहकों के लिए की एक नई सेवा शुरु की, 16 जनवरी से उठाये इसका फ़ायदा
मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने वाई-फाई पर वायस और वीडियो कालिंग की सुविधा शुरु करते हुए कहा है कि ग्राहक किसी भी नेटवर्क का उपयोग कर सकता है । इस सेवा को 16 जनवरी तक पूरे देश में एक्टिवेट कर दिया जायेगा। जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने बुद्धवार को यह सेवा शुरु करते हुए कहा कि जियो उपभोक्ताओं को बेहतरीन उत्पाद और अनुभव प्रदान करने के मकसद से वाई-फाई पर चलने वाली राष्ट्रव्यापी वायस और वीडियो कालिंग शुरु की है
इससे कालिंग के अनुभव में सुधार होगा । जियो वाई-फाई कालिंग, हैंडसेट के ज्यादा बड़े इकोसिस्टम पर काम करेगा । जियो ग्राहक वाई-फाई काल पर भी वीडियो कालिंग भी कर सकेंगे। कंपनी के कहा है कि इसके लिए ग्राहक को किसी प्रकार का अतिरिक्त खर्च नहीं करना होगा ।
जियो वाई-फाई कालिंग को हैंडसेट पर एक्टिवेट करने के लिए जियोडॉटकाम/वाईफाई कालिंग पर जाना होगा जहां उसे सारी जानकारी मिल जायेगी। जियो ने कहा है कि वाई-फाई कालिंग को सात और 16 जनवरी के बीच पूरे देश में एक्टिवेट कर दिया जायेगा।