Jio ने दिया एक और झटका, अब बंद कर डाले ये 2 सबसे सस्ते डेटा पैक
Reliance Jio ने हाल ही में घोषणा की कि वह अपने यूजर्स से किसी भी नॉन Jio मोबाइल नंबर पर किए गए कॉल के लिए अतिरिक्त 6 पैसे / मिनट का शुल्क लेगी। यह 10 अक्टूबर से लागू किया गया था। इसके बाद से जियो यूजर्स खुश नहीं थे और अब जियो ने यूजर्स को एक और झटका दिया है। आईयूसी चार्ज वाले प्लान के आने के बाद ही कंपनी ने 19 और 52 रुपये वाले रिचार्ज पैक को बंद किया है।
बंपर छूट के बाद मात्र ₹6,999 में मिल रहा रेडमी का ये शानदार फोन
इन प्लान में मिलता था इतना डाटा
बात करें 19 रुपये वाले रिचार्ज पैक की तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 150 एमबी डाटा मिलता था। इसके साथ ही 20 एसएमएस की सुविधा भी दी गई थी। दूसरी ओर 52 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 1.05 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती थी। साथ ही यूजर्स को 70 एसएमएस भी फ्री मिलते थे।
मात्र ₹2,999 में आता है ये खूबसूरत फोन, देखते ही लेने का बना लेंगे मन
अब यूजर्स को यदि किसी दूसरे नंबर पर फ्री कॉलिंग करनी है तो उन्हें 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक वाले आईयूसी चार्ज का चुनाव करना होगा। आईयूसी टॉपअप वाउचर की कीमत 10, 20, 50, 100, 500 और 1,000 रुपये है। 10 रुपये वाले प्लान में 124 मिनट, 20 रुपये वाले में 249 मिनट, 50 में 656 मिनट, 100 में 1,362 मिनट, 500 में 7,012 और 1,000 रुपये वाले टॉपअप में 14,074 मिनट की कॉलिंग मिलेगी।
जल्द होंगे रिचार्ज प्लान लॉन्च
रिलायंस जियो का कहना है कि इन प्लान्स को 2020 तक दोबारा लॉन्च किया जाएगा। आईयूसी को 1 जनवरी 2020 से हटाया जा सकता है।