दिवाली सीजन के दौरान कपनियां अपने स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दे रही है और कई तरह के डिस्काउंट भी उपलब्ध करवा रही है। इस दौरान सभी ई-कॉमर्स साइट्स अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक से लेकर फैशन के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही हैं। अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग भी अपने गैलेक्सी एस10 सीरीज पर आकर्षक ऑफर्स लेकर आई हैं। इस दौरान यूजर्स सैमसंग के गैलेक्सी एस10, गैलेक्सी एस10 प्लस और गैलेक्सी एस10ई को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। ये सेल 31 अक्टूबर 2019 तक जारी रहेगी। आप इस सेल का लाभ सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से उठा सकते हैं।

Jio ने फिर से लॉन्च किए ₹75, ₹125, ₹155 और ₹185 के 4 नए प्लान्स, पढ़ें जानकारी

ये है ऑफर

ग्राहकों को गैलेक्सी एस10 और एस10 प्लस पर 17,000 रुपये, गैलेक्सी एस10 ई पर 18,790 रुपये का बेनेफिट मिलेगा। इतना ही नहीं यूजर्स को इन स्मार्टफोन्स के साथ एस10 ई पर 8,000 रुपये, एस10 पर 5,000 रुपये और एस10 प्लस पर 4,000 रुपये का बंपर कैशबैक भी मिलेगा।

मात्र 10,020 में लॉन्च हुआ Vivo का ट्रिपल कैमरा और 5000mAh वाला ये फोन

सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के फोन की कीमत
1. सैमसंग गैलेक्सी एस10 के 8 जीबी रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 66,900 रुपये
2. सैमसंग गैलेक्सी एस10 ई के 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 55,900 रुपये
3. सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस के 8 जीबी रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 73,900 रुपये

Related News