करोड़पति पति को तलाक देने के बाद इस क्रिकेटर के साथ महारानी की तरह जी रही है ज़िदगी
भारतीय क्रिकेट टीम में जब भी दोस्ती की जिक्र होती है तो दिनेश कार्तिक और मुरली विजय जरूर शामिल रहते है क्योकि इन दोनों की दोस्ती ऐसी है कि दोस्त ने दोस्त का घर उजाड़ दिया, जी हां हम बात कर रहे है, दिनेश कार्तिक की जिन्होंने साल 2007 में निकिता से शादी की थी। हालांकि साल 2012 में निकिता और दिनेश कार्तिक का तलाक हो गया क्योंकि निकिता को भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय से प्यार हो गया।
बात करे मुरली विजय और दिनेश कार्तिक की तो ये दोनों काफी अच्छे फ्रेंड है। निकिता मुरली विजय को काफी पसंद करती थी इस बात की जानकारी जब दिनेश कार्तिक को हुई तो उन्होंने निकिता को तलाक दे दिया। साल 2012 में निकिता और मुरली विजय की शादी हुई। निकिता काफी लोकप्रिय और खूबसूरत मॉडल हैं।
हालांकि वह मुरली विजय के साथ शादी करने के बाद महारानी की तरह अपना जीवन जी रही हैं। निकिता एवं मुरली विजय के तीन बच्चे हैं। इन दोनों के दो बेटे और एक बेटी है।