बेहद खास है PM मोदी की नई कार, कीमत और फीचर्स जानकर दंग रह जाएंगे आप
पीएम नरेंद्र मोदी को ऑफिशियल कार तो आपने देखा होगा लेकिन इस बार उनकी फेवरेट कार की बात करे तो ये बहुत खास है, नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री के बाद देश के प्रधानमंत्री बने तो उनकी सुरक्षा भी काफी बढाई गई। उनकी सुरक्षा को देखते हुए उनको महिंद्रा स्कॉर्पियो छोड़ना पड़ा और उनकी ऑफिशियल कार BMW 7-Series High Security दी गई जो दुनियाभर में सुरक्षा के लिए जानी जाती है।
पिछले कुछ समय में पीएम मोदी को Land Rover की Range Rover और पुरानी जेनरेशन की Toyota Land Cruiser में सफर करते देखा गया है। मगर आज हम आपको उनकी नई कार के बारे में बताएंगे जो 2 करोड़ रुपये की है। ये है जेनरेशन वाली Toyota Land Cruiser, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये के करीब है।
जब प्रधानमंत्री थाईलैंड की यात्रा से भारत वापस आए तो सीधे नई जेनरेशन वाली Toyota Land Cruiser में बैठे। नई जेनरेशन वाली Toyota Land Cruiser की एक्स-शोरूम कीमत 1.7 कीमत करोड़ रुपये है। वहीं इसकी ऑन-रोड 2 करोड़ रुपये की कीमत है।