नई दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पांटवा साहिब में एक चुनावी रैली में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। सिद्धू ने कहा कि भाजपा गिरिपार के लोगों के साथ वादा करके भूल गई। गिरिपार के हाटी समुदाय को जनजातीय का दर्जा नहीं दिया गया। हाटी समुदाय के मुद्दे पर राजनाथ सिंह और अनुराग ठाकुर भी झूठ बोलते रहे है।


कांग्रेस नेता ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने साल 2014 में 342 संकल्प लिए थे। गंगा सफाई, 2 करोड़ नौकरियां, हर किसी के खाते में 15 लाख देंगे। आया बाबा जी का ठुल्लु।


चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने शायराना अंदाज में कहा कि वादा तेरा वादा, मर गया सीधा सादा। दम है तो सच सुन लो, झूठा है मोदी। मोदी पर हीरो नंबर वन नहीं, ऑनली फेंकू नंबर वन फिल्म आएगी। बात करोड़ों की, संगत भगोड़ों की। ना खाऊंगा ना ही खाने दूंगा। मोदी ने जम कर खाया।
सद्दाम हुसैन की तरह व्यवहार कर रही है दीदी: विवेक ओबरॉय

हिंदु आ​तंकवादी वाले बयान पर कमल हासन को दिल्ली उच्चन्यायाल ने दी राहत, याचिका खारिज

Related News