राजनीती के ऐसे बहुत से सीक्रेट है जिसका खुलासा कभी न कभी तो होता ही है. लेकिन आज हम बात करेंगे ऐसे सीक्रेट डायरी की जो एक समय सरकार के हाथ लगी थी, जिसमें राजनीति से जुड़े कई दिग्गज नेताओं के काले कारनामों का जिक्र है। इस सीक्रेट डायरी में 600 करोड़ की रकम विभिन्न लोगों को दिए जाने का जिक्र है। तो चलिए जानते है इस डायरी का क्या है सच

डायरी में जिन लोगों को रकम देने की बात कहीं गई है उनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भी नाम हैं। डायरी में सभी के नाम कोड वर्ड में हैं,यहां एक ओर चौकाने वाली बात यह है कि सीक्रेट डायरी में दर्ज नाम अगुस्टा घोटाले और पूर्व सीबीआई डायरेक्टर के बीबीएम चैट में दर्ज नामों से मिलते-जुलते हैं।

वहीं इस मामले में जांच के लिए संदेह पर इनकम टैक्स विभाग ने गोविंद राज को सवाल-जवाब करने के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने डायरियों में दर्ज नामों के बारे में पूछताछ की गई, हालांकि, नेता ने दावा किया कि यह उनकी हैंडराइटिंग नहीं है और सिग्नेचर जाली हैं।

Related News