महाराष्ट्र: बीजेपी ने दिया शिवसेना को श्राप कि बस इतने दिन चलेगी गठबंधन सरकार!
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर हफ्तों से चल रहा विवाद अब धीरे धीरे सुलझता हुआ दिखाई दे रहा है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच समझौता होना लगभग तय है। कहा जा रहा है कि 17 नवंबर को राज्य में सरकार गठन का ऐलान किया जाएगा। लेकिन शिवसेना अब बीजेपी पर हमला बोलने से पीछे नहीं हट रही है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।
मुस्लिम कारीगर बना रहा है अयोध्या राम मंदिर के लिए घंटी, वजन है 2100 किलो
'दे रहे हैं श्राप'
'सामना' के संपादकीय में कहा गया है कि राज्य में जैसे ही नया समीकरण बन रहा है तो कई लोगों के पेट में दर्द होना शुरू हो गया है। ऐसे श्राप भी दिए जा रहे हैं कि अगर सरकार बन भी गई 6 महीने से ज्यादा सरकार नहीं टिकेगी।'
CJI रंजन गोगोई का आज लास्ट वर्किंग डे, पढ़ें उन द्वारा लिए गए 5 ऐतिहासिक फैसले
'...हम हैं महाराष्ट्र के बाप'
शिवसेना ने अपने शब्दों को यहीं विराम नहीं दिया है बल्कि तीखे लहजे में कहा है, 'हम महाराष्ट्र के मालिक हैं और देश के बाप हैं, ऐसा किसी को लगता होगा तो वे इस मानसिकता से बाहर आएं।'
महाराष्ट्र: गठंबंधन का रास्ता साफ, 17 नवंबर को होगा सरकार का गठन, शिवसेना का ही बनेगा CM
'अब कैसे मिलेगा बहुमत'
शिव सेना ने ये भी पूछा कि जब बीजेपी सरकार बनाने से इनकार कर चुकी है तो अब कैसे बहुमत मिलने का विश्वास जता रही है। संपादकीय में कहा गया है- 'पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र में बीजेपी के आने का ही दावा किया था लेकिन उन्होंने पहले ही ये क्लियर कर दिया था कि उनके पास बहुमत नहीं तो राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद कैसे मिलेगा।'