जानिए क्या है 50-50 फार्मूला, जिस से अब होगा महाराष्ट्र में सरकार का गठन!
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा चूका है। जब कोई भी पार्टी गठबंधन से सरकार गठन नहीं कर पाई तो वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था लेकिन अभी भी वहां सरकार गठन की चर्चा जारी है।
अब वहां पर 50-50 फार्मूला से सरकार बनाने की खबरें तेज हो गई है। इसके तहत कांग्रेस-राकांपा ने ‘सांझा न्यूनतम कार्यक्रम’ के लिए 5-5 सदस्यों की समिति को नामित किया, जो इस बारे में गवर्नमेंट से चर्चा करेंगे।
इस ब्रांड का सिगरेट पीते थे पंडित नेहरू, रोजाना का खर्चा था इतना, जाने उनकी रॉयल लाइफ के बारे में
बाबरी मस्जिद बनाने के लिए मुस्लिमों ने ऐसी जगह मांग ली जमीन कि फिर शुरू हो सकता है विवाद
सूत्रों के मुताबिक अढ़ाई-अढ़ाई साल शिवसेना और राकांपा का मुख्यमंत्री होगा और पूरे 5 साल के लिए कांग्रेस का उपमुख्यमंत्री होगा। कांग्रेस, राकांपा व शिवसेना सांझा प्रैस कॉन्फ्रैंस में उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार गठन को लेकर ये सही दिशा है।
किसी भी धातु को सोना बना देता था ये भारतीय वैज्ञानिक! जानिए
ये देखना वाकई काफी दिलचस्प होगा कि 50-50 फॉर्मूले को सरकार मंजूर करेगी या नहीं और यदि इसे हरी झंडी मिल जाती है तो किस तरह सीएम पोस्ट पर अलग अलग पार्टियों के नेता काम करते हैं।