न्यूयॉर्क में इमरान खान की फ्लाइट की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, मचा हड़कंप
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र का शुक्रवार को समापन हो गया। सभी नेता अपने-अपने देश के लिए रवाना हो चुके हैं! इसी बीच परमाणु युद्ध की देने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी अपने देश लौट रहे थे लेकिन उनकी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से हड़कंप मच गया है लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है।
पाकिस्तान के चैनल जियो टीवी के मुताबिक, इंजन में आई तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट को दोबारा न्यूयॉर्क के हवाई अड्डे पर उतारा गया। कहा जा रहा है कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है।
मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक, तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट को टोरंटो से वापस न्यूयॉर्क भेजा गया। फ्लाइट को ठीक करने की कोशिश की जा रही है हालांकि इसमें कितना समय लगेगा इसको लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा रहा है। अब तकनीकी खराबी दूर होने तक इमरान खान न्यूयॉर्क में ही रहेंगे।