महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बन चुकी है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को अपनी सबसे बड़ी चुनौती पर भी पार पा लिया। अब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुवाई में कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की सरकार का कार्यकाल शुरू हो गया है, सदन में फ्लोर टेस्ट पास करते ही उद्धव ठाकरे के लिए बहुत बुरी खबर आ गई है।

फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए नई सरकार को 169 विधायकों का समर्थन हासिल हो गया। हालांकि उनके लिए आंकड़ा 145 ही था। वहीं सरकार के विरोध में एक भी मत नहीं पड़ा। इसकी वजह भाजपा का सदन से वॉक आउट था।

बड़े शिवसेना नेता तुकाराम दिघोले की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई। तुकाराम महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री भी रह चुके थे और लंबे समय तक शिवसेना के विधायक भी थे। नासिक के अस्पताल में उनकी मौत हो गई। वो 77 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से शिवसेना में शोक की लहर दौड़ गई।

Related News