महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो चुका है। लेकिन पार्टियों के बीच अभी भी बहस जारी है और हर पार्टी एक दूसरे पर इल्जाम लगा रहे है। इसी बीच बुधवार को देश के गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने कहा कि, चुनावों से पहले प्रधानमंत्री और मैंने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा था कि यदि हमारा गठबंधन जीतता है तो देवेंद्र फडणवीस सीएम होंगे।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा सरकार बनाने का मौका किसी से भी नहीं छीना गया है। हम शिवसेना के साथ सरकार बनाने को तैयार थे, लेकिन उनकी कुछ ऐसी शर्तें थीं, जिन्हें हम स्वीकार नहीं कर सकते हैं।

इस दौरान जब उनसे शिवसेना से हुई बातचीत के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि, हमारे ऐसे संस्कार नहीं है कि हम बंद कमरे में हुई बातें सार्वजनिक करें। हमने किसी तरह का कोई विश्वासघात नहीं किया है। बल्कि राष्ट्रपति शासन से सबसे ज्यादा नुकसान बीजेपी का हुआ है। हमारी केयर टेकर गवर्नमेंट चली गई।

Related News