आखिर क्यों किम जोंग विदेशी दौरों के दौरान अपना लग्जरी टॉयलेट साथ लेकर चलते है?
अपनी निजी जिंदगी को सीक्रेट बनाकर चलने वाले उत्तर कोरियाई चीफ किम जोंग इस बात को लेकर हमेशा सजग रहते हैं कि कहीं कोई विदेशी ताकतें या फिर खुफिया एजेंसी उनके मल का नमूना न चुरा पाए, जिसके लिए यह बात सौ फीसदी सच है कि किम जोंग विदेशी दौरों के वक्त अपना लग्जरी टॉयलेट साथ ही लेकर जाते हैं।
लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं किम जोंग सुरक्षा कारणों के चलते अपना लग्जरी टॉयलेट साथ लेकर जाते हैं। अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध खुफिया एजेंसी सीआईए कई बार दुनियाभर के नेताओं का मल मूत्र एकत्र करने की कोशिश कर चुकी है। इस बात की जानकारी लेंसबर्ग डेली रिकॉर्ड की एक रिपोर्ट में दी जा चुकी है।
ऐसे में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग भी इस तरह की किसी भी खतरे से हमेशा सावधान रहते हैं। जिससे कि उनसे जुड़ी कोई भी जानकारी लीक नहीं होने पाए। यही कारण है कि किम जोंग की उम्र से जुड़ी वास्तविक सच्चाई का पता आज तक कोई नहीं लगा पाया है।