आपको जानकारी के लिए बता दें कि 19 मई को अंतिम चरण में बिहार के दो लोकसभा क्षेत्रों बक्सर और सासाराम में मतदान होना है। पीएम मोदी मंगलवार को बिहार दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राजद पर जमकर सियासी निशाना साधा। पीएम मोदी ने लालू परिवार की अरबों की संपत्ति पर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि राजनीति में कितनी तनख्वाह मिलती है कि कुछ सालों में अरबपति हो गए हैं।

बक्सर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस की सोच में ही खोट है। ये लोग समझते हैं कि जातियां इनकी गुलाम हैं। ये लोग गरीबी से निकले थे, मगर हजारों-करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली। बंगले बनवाएं, लाखों की गाडिय़ां लीं।

इन्होंने गरीबी के नाम खूब वोट बटोरे और बड़े-बड़े पद हासिल किए, लेकिन जब काम की बारी आई तो गरीबों को ही भूल गए। पीएम मोदी ने कहा कि आपका यह सेवक गुजरात में लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा और अभी 5 साल से देश का प्रधानमंत्री है, लेकिन एक पल के लिए भी मैंने अपने लिए कुछ नहीं किया और ना ही कभी रिश्तेदारों के साथ समय बिताया। मेरे लिए तो सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानी ही मेरा परिवार है। मैं इन्हीं के लिए जीता हूं और इन्हीं के लिए जीऊंगा।

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी जीत नहीं सकते, इसलिए गाली देकर भड़ास निकालते हैं। विपक्षी यही चाहते हैं कि केंद्र में कमजोर खिचड़ी सरकार बने, ताकि ये सब मिलकर ब्लैकमेल कर सकें। मगर ये नहीं जानते कि 23 मई के नतीजे तय हैं।

पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि साल 2014 से पहले पूरे देश में आतंक की विनाशलीला जारी थी। लेकिन अब एनडीए ने एजेंसी को खुली छूट दे दी है। ये नया हिंदुस्तान है, ये आतंकियों को घर में घुसकर मारता है। उन्होंने कहा कि मैंने गरीब सवर्णों को 10 फीसद आरक्षण दिया। अब सिर्फ 10 दिन बचे हैं। 23 तारीख को एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।

Related News