अगर आप ऑफिस में काम करते होंगे तो आपने कई बार अपने कलीग्स, बॉस या किसी अन्य को थैंक यू ईमेल जरूर भेजे होंगे लेकिन आपको अब से ये ईमेल भेजने बंद कर देने चाहिए क्योकिं ये हमारी पृथ्वी को नुकसान पहुंचाते हैं। आपका हर छोटा ईमेल धरती को विनाश की तरफ एक कदम और नजदीक ले जा रहा है। कई ईमेल तो ऐसे होते हैं जिन्हे हम बिना पढ़े ही डिलीट कर देते हैं।

आपके एक ईमेल का पृथ्वी पर गहरा असर पढ़ता है। इस से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती है।

भारत में धूम मचाने 23 जनवरी को लॉन्च हो रहा ट्रिपल कैमरा वाला ये फोन, कीमत मात्र...

ब्रिटेन में हर दिन करीब 6 करोड़ 40 लाख ऐसे ईमेल किए जाते हैं। इनमे सबसे अधिक संख्या थैंक यू ईमेल की होती है और इस हिसाब से अगर देखा जाए तो इन ईमेल से 16,433 टन कार्बन रिलीज होता है।

दूसरे शब्दों में समझाए तो मुंबई से दिल्ली की 81,152 फ्लाइट से जितना कार्बन रिलीज होता है और इस वातावरण को कितना खतरा है इस बात का अंदाजा आप लगा सकते हैं।

नया फोन खरीदने जा रहे हैं तो रुकिये, क्योकि लांच होने वाला है सैमसंग का अबतक का सबसे धांसू स्मार्टफोन

आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले ईमेल जो ब्रिटेन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं.

  • Thank you
  • Thanks
  • Have a good weekend
  • Received
  • Appreciated
  • Have a good evening
  • Did you get/see this?
  • Cheers
  • You too
  • Lol

लेकिन अब से आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपके एक ईमेल से पृथ्वी को नुकसान पहुंच रहा है इसलिए आपको जरूरत पड़ने पर ही कोई ईमेल करना चाहिए इस से आप पृथ्वी को होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं।

71% लोगों का कहना है कि उन्हें 'THANK YOU' ईमेल न मिलने से कोई परेशानी नहीं है वहीं 87% लोग मानते हैं कि उन्हे खुशी होगी। लेकिन वास्तव में इन्हे पर्यावरण के लिए खतरा माना जाता है।

ये आंकड़ा सिर्फ ब्रिटेन का है और दुनिया भर के आंकड़े की बात करें तो आप सोच सकते हैं कि ये कितना अधिक होगा। ये छोटे-छोटे ईमेल पृथ्वी पर बड़ा बोझ बनते जा रहे हैं. तो आगे से 'THINK BEFORE YOU THANK'

Related News