लव बाइट मिनटों में हो जाएगा गायब, बस अपनाएं ये आसान टिप्स
भले ही आप सब किसी न किसी निबलिंग और किसिंग का आनंद लेते हों लेकिन कोई भी ऐसा नहीं चाहता है कि उसकी गर्दन या कहीं और किस करने के बाद लाल हिक्की का निशान बन जाए! आज हम आपको ऐसे ही टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिस से आप लव बाइट को तुंरत हटा सकते हैं।
कोल्ड ट्रीटमेंट: जैसे ही आपकी बॉडी के किसी भी पार्ट पर हिक्की या लव बाइट आ जाती है तो एक तौलिया में बर्फ को रख कर उस से सेक करें या फ्रीजर में रखे एक ठंडे चम्मच को उस एरिया पर लगाएं। इसे कम से कम 20 मिनट तक दबाकर रखें।
किस हार्मोन से लड़का ही पैदा होता है? 99.9% लोग नही जानते है इसका जबाब
हीट थेरेपी: यह ट्रीटमेंट हिक्की बनने के 48 घंटे बाद ही प्रभावी है। हीट उस एरिया में ब्लड फ्लो को बढ़ाएगी।
टूथब्रश ट्रिक: अफेक्टेड एरिया पर एक नए टूथब्रश को रगड़ें ताकि ब्लड फ्लो सही से हो सके। लेकिन ध्यान रहे कि इस से सब नार्मल होने में थोड़ा टाइम लगेगा।
पालतू बंदर ने मालकिन के मोबाइल से किया ऐसा सामान का ऑर्डर, video देख हैरान रह जायेंगे आप
हिक्की पर मिंट-आधारित टूथपेस्ट अप्लाई करें। इस से ब्लड फ्लो होगा और ब्लड फिर से सही से बहने लगेगा।
अलकोहल एसिड: अपने हिक्की पर कुछ शराब की बूंदे डाल कर मालिश करें। यह उस एरिया को सुथ करेगा और एक कीटाणुनाशक के रूप में भी कार्य करेगा।