दिवाली पर इन 5 उपायों से घर पर मां लक्ष्मी को करें आमंत्रित
दिवाली के त्यौहार का हिंदूओं में खास महत्व है। माँ लक्ष्मी और कुबेर को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं। दिवाली का त्यौहार धनतेरस से लेकर 5 दिन तक मनाया जाता है। 5 दिनों में इन उपायों के साथ माता लक्ष्मी और धनवंतरी की पूजा की जाए तो व्यक्ति के जीवन में कभी धन धान्य, वैभव आदि की कमी नहीं होगी। आज हम आपको ऐसे ही 5 उपाय बताने जा रहे हैं जिस से आप धन की देवी लक्ष्मी और धनवंतरी को प्रसन्न कर सकते हैं।
धनतेरस वाले दिन कुबेर यंत्र की पूजा अवश्य करें। आपको 108 बार मन्त्र का जाप भी करना है। आपको ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रववाय, धन-धान्यधिपतये धन-धान्य समृद्धि मम देहि दापय स्वाहा का जाप करना है। इस से आप पर लक्ष्मी की कृपा हमेशा बरसेगी।
धनतेरस या दीपावली पर किन्नरों से पैसे लेकर उसे अपने पर्स में रखें इस से आपको जीवन में कभी पैसे की कमी नहीं मिलेगी।
धनतेरस पर चांदी के सिक्के और हल्दी की गांठ की पूजा करने के बाद इसे तिजोरी में रखें इस से आपके जीवन में सम्पन्नता रहेगी और किसी चीज की कमी नहीं होगी।
धनतेरस को दिया जला कर उसे मां लक्ष्मी के पास रखें और इसमें उनकी सबसे प्रिय चीज कौड़ी को रख दें। इस कौड़ी को पूजा करने के बाद आपको अपनी तिजोरी में रखना है इस से आपके पास कभी पैसे की कमी नहीं होगी।
धनतेरस और दिवाली पर श्रीयंत्र की पूजा करने पर विशेष लाभ की प्राप्ति होती है। श्रीयंत्र को आप तिजोरी में भी रख सकते हैं।