राखी सावंत ने शेयर की अपने पति की तस्वीरें, क्लिक कर देखे कौन है उनके पति
बॉलीवुड तड़का टीम. विवादों की मल्लिका राखी सावंत आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। बीते काफी दिनों से वो अपनी सीक्रेट शादी और अपने अनदेखे पति को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। राखी सावंत ने सीक्रेट वेडिंग कर ली है, लेकिन उनका पति अभी तक सामने नहीं आया है।
हाल में वीडियो में राखी बिग बॉस के घर में अपने पति के साथ एंट्री कर सकती हैं। इस वीडियो के साथ राखी ने कुछ पिक्चर्स अटैच की और अपने फैंस को उन 9 पिक्चर्स में से किसी एक फोटो को उसके पति की बताने को कहा।
इस वीडियो में राखी मैरिड अवतार में दिखाई दे रही हैं, जिसमें उन्होंने मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर भरा हुआ है। इस वीडियो में वह कह रही हैं- ”हाय फैंस, कितने लोग बेकरार हैं मेरे हसबैंड से मिलने के लिए, कितने लोग मुझे बिग बॉस में देखने के लिए एक्साइटेड हैं लेकिन चलिए मैं आपका काम आसान कर देती हूं। इस वीडियो के साथ मैं कुछ फोटोज शेयर कर रही हूं। आपको बताना है कि इसमें से मेरा हसबैंड कौन है। किसके साथ मैंने शादी की है।”