बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने प्रेग्नेंसी के बाद भी अपने लुक को बरक़रार रखा हुआ है और वे एकदम फिट और खूबसूरत नजर आती है। बात करें करीना कपूर, ऐश्वर्या राय या अन्य अभिनेत्रियों की, बच्चों की माँ होने के बावजूद इनका लुक जरा भी नहीं बदला है।

44 वर्षीय ये अभिनेत्री कहलाती है 34 बच्चों की माँ, ठुकरा चुकी है 600 करोड़ की संपत्ति

लेकिन आज हम मीरा राजपूत की बात करने जा रहे हैं। 2 बच्चों की माँ होने के बावजूद मीरा खूबसूरती में अभिनेत्रियों को टक्कर देती है। शाहिद कपूर और मीरा दोनों औरों को सीरियस कपल गोल्स देते हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि इन दोनों की जोड़ी वाकई काफी प्यारी है।

दोनों ने 4 साल पहले शादी की और ये दोनों प्यारी सी बच्ची मिशा और बेटे ज़ैन के माता पिता है। मिशा 3 साल की है जबकि ज़ैन 1 साल के है। इसके बावजूद मीरा राजपूत काफी यंग लगती है।

46 साल की उम्र में भी ऐश्वर्या करती है सबके दिल पर राज , देखें बोल्ड तस्वीरें!

आप मीरा राजपूत की इन तस्वीरों को देख कर अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि वो 2 बच्चों की माँ है। क्योकिं उन्होंने अपने आपको काफी अच्छे से मेंटेन कर रखा है।

मीरा का भले ही फिल्मी जगत से लेना देना ना हो लेकिन एक सेलेब्रिटी की पत्नी होने के कारण उनके फ़ॉलोअर्स भी काफी है। लोग उनके स्टाइल और लुक के काफी दीवाने हैं।

Related News