बिग बॉस 13: शो के स्ट्रांग कंटेंट्स सिद्धार्थ सुक्ला की कुल सम्पति कितनी है क्या आप जानते है
बिग बॉस सीजन 13 आने वाले आखिरी पड़ाव में हैं शो के 5 कंटेंट्स फाइनलिस्ट तय भी हो गए हैं जिसमें सबसे पहले सिद्धार्थ सुक्ला, असीम रियाज, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के नाम एड किये गए हैं। वैसे लोक प्रियता की बात करे तो अभी ऐसा लग रहा है की सिद्धार्थ सुक्ला विनर हो सकते है , लेकिन अभी कुछ नहीं बोला जा सकता है, वैसे आज हम उनकी कुल सम्पति के बारे में बात करेंगे। `
सिद्धार्थ सुक्ला एक भारतीय अभिनेता, मॉडल और टेलीविजन स्टार हैं सिद्धार्थ सुक्ला का जन्म 12 दिसम्बर 1980 को मुम्बई भारत में हुआ था उनके पिता का नाम अशोक सुक्ला और माता का नाम रीता सुक्ला हैं। आपकी बता दें कि सिद्धार्थ ने अपने करियर की शूरुआत कलर्स चैनल शो 'बालिका वधू' से की थी और इस सीरियल ने उन्हें टेलीविजन का स्टार बना दिया उसके बाद उन्होंने बहुत सारे सीरियलो में काम किया।
आपको बता दें कि सिद्धार्थ सुक्ला बिग बॉस 13 के सबसे अमीर और स्ट्रांग कंटेंट्स में से एक हैं और लगभग तय है कि बिग बॉस 13 के विनर भी सिद्धार्थ सुक्ला ही बनेंगे। उनके पास कुल सम्पति 5 मिलियन डॉलर यानी कि (35 करोड़ रुपये) की है।