टीवी जगत के विवादित शो ‘बिग बाॅस 13’ में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज कौर गिल अभी सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। घरवाले भी इन दोनों की दोस्ती को काफी पसंद करते हैं। हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान ने सिद्धार्थ को सतर्क रहने की सलाह दी थी क्योंकि शहनाज गिल उनके प्यार में पड़ चुकी हैं।

एक बार फिर से शहनाज सिद्धार्थ से अपने प्यार का इजहार करती हुईं नजर आईं। सिद्धार्थ बेड पर लेटे होते हैं तभी शहनाज उनके पास आती हैं और उन्हें मनाने लगती हैं। इस दौरान शहनाज उन्हें माथे पर कई बार Kiss करती हैं। उन्होंने कहा कि 1 महीना रह गया है तू मेरे साथ अच्छे से रहा कर। ये ना हो कि हमें शो से निकलने के बाद लिव-इन में रहना पड़ जाए। शहनाज की ये बात सुन सिद्धार्थ हंसने लग जाते हैं।


बता दे की शहनाज बाथरूम एरिया के पास जाकर सिद्धार्थ को हग करने लगती हैं, और बोलती है मई तुझसे इतना प्यार करूंगी कि बाहर जाने के बाद तू मेरे बगैर रह नहीं पाए। सना सिड को आगे कहती है-‘प्यार करती हूं मैं तुझसे। मेरा हक है तेरे पे। सारी दुनिया के सामने हक रख मुझ पर।


Related News