आपका बजट 10 हजार रूपये तक का हैं तो खरीद सकते हैं ये वाले स्मार्टफोन
क्या आप एक शानदार स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं ? अगर हाँ, तो आपने इसके लिए कुछ बजट भी रखा होगा। यदि आपने नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए 10 हजार रूपये तक का बजट फाइनल किया हैं तो हम आपको ऐसे स्मार्टफोन बता रहे हैं जो इस कीमत में बेस्ट होंगे। जानते हैं ...
Honor 9 Lite
हॉनर 9 लाइट स्मार्टफोन 3जीबी रैम 32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता हैं।
Xiaomi Redmi Note 4
शाओमी रेडमी नोट4 के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये हैं। फोन के इस वेरियंट में 13 मेगापिक्सल सीएमओएस के साथ रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं। फोन में जान फूंकने का काम करती हैं 4100 एमएएच की बैटरी। साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Panasonic P85
पैनासॉनिक पी85 स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपये हैं। फोन में जान फूंकने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।