कोने-कोने से मच्छरों को निकालकर उनका खात्मा कर सकती है ये मशीन, कीमत मात्र 1256 रुपए
गर्मी के मौसम में घर के अंदर कूलर और एसी की ठंडी हवा के चलते मच्छर भी कमरे के अंदर आने लगते हैं। ऐसे में हम मच्छरों को भगाने के लिए कई तरह के कीटनाशक का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनका मच्छरों पर कोई असर नहीं होता है।
ऐसे में अगर आप मच्छरों से परेशान होते हैं तो आपके लिए मार्केट में आई है Xiaomi Mijia मॉस्किटो रिप्लेट मशीन। इसके अंदर मच्छर भगाने वाली टेबलेट रखी होती है जो कई केमिकल से मिलकर बनी होती है।
इस मशीन के अंदर एक पंखा लगा होता है और उसी पंखा की हवा से उसके अंदर भरा केमिकल धीरे-धीरे निकलने लगता है। इस मशीन के अंदर टेबलेट को इंस्टॉल किया जाता है वहीं बैक साइड में सेल लगाए जाते हैं। इस मशीन को ऑन ऑफ करने के लिए स्विच भी दिए गए हैं। स्विच को 2 बार दबाने पर 10 घंटे का टाइम लग जाता है। मॉस्किटो टेबलेट की लाइफ 90 दिन होती है और इस मशीन की कीमत 1256 रुपए है।