4 अगस्त तक Xiaomi Exchange Days सेल, पुराने फ़ोन को देकर ले नया फोन
Xiaomi Exchange Days Sale: पुराना Smartphone परेशान कर रहा है तो आपके पास पुराने फोन को एक्सचेंज कर नए फोन में अपग्रेड होने का शानदार मौका है। शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर 2 अगस्त से एक्सचेंज डेज सेल शुरू हो चुकी है। 3 दिनों तक चलने वाली यह Xiaomi Exchange Days Sale 4 अगस्त तक लाइव रहेगी।
सेल में आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर नया मोबाइल फोन कम कीमत में खरीद सकते हैं और 15,000 रुपये तक बचा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे मी एक्सचेंज काम करता है और कौन-कौन से मॉडल्स पर मिल रही यह सुविधा।
Mi 10i Price in India
इस मॉडल पर 13,000 रुपये तक की मी एक्सचेंज वैल्यू आप अपने पुराने फोन पर प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा 1,500 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट SBI क्रेडिट कार्ड पर भी है। कुछ अहम खासियतों की बात करें तो Mi 10i में स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर, 108MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4820 एमएएच की बैटरी दी गई है।