हम सभी मोबाइल फोन का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन इसी के साथ अगर आपने सिम कार्ड लगाते समय गौर किया हो तो इसका एक कोना कटा हुआ होता है। लेकिन आखिर सिम कार्ड का डिजाइन इस तरह का बनाने के पीछे क्या कारण है? इसी बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

मोबाइल सिम कार्ड की लंबाई 15एमएम, चौड़ाई 25एमएम और मोटाई 0.76 एमएम की होती है। सिम कार्ड का एक कोना इसलिए काटा जाता है ताकि ट्रे में कार्ड का मिसएलाइनमेंट न हो।

ट्रे में सिम कार्ड के सही प्लेसमेंट के लिए कट मार्क लगाया जाता है। जिस से कि हम गलत तरह से सिम को इन्सर्ट ना करें। इससे हम सिम कार्ड को गलत साइड या तरीके से लगाएंगे और सिम कार्ड डिसेबल दिखाएगा। कोना कटा होने से आप सिम को फोन में गलत तरह से नहीं लगाएंगे। अगर सिम को आयताकार बनाया जाता तो इसे लगाने में थोड़ी समस्या होती।

दरअसल पहले जो कीपैड वाले फोन आते थे तभी के समय से सिम का यही डिजाइन चला आ रहा है और ये डिजाइन आज भी बरकरार है। इस से लोगों को इसे लगाने या निकालने में कोई समस्या नहीं आती थी।

Related News