हवाई जहाज में अगर आपने यात्रा की हो या आपने कभी देखा हो तो अंदर बैठते ही एक स्पेशल अनाउंसमेंट सुनाई देती है, जिसमें आपको आपका मोबाइल न यूज करने को कहा जाता है और उसको स्विच ऑफ करने की सलाह दी जाती है।

अगर आप फोन को ऑफ नहीं करते हैं तो फोन को फ्लाइट मोड़ पर डालने के लिए कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये अनाउंसमेंट आखिर की क्यों जाती है? आखिर हमारे मोबाइल के आन या ऑफ होने से हवाई जहाज स्टाफ को प्रॉब्लम क्यों होती है ? इसी बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

दरअसल प्लेन के पायलट को जरुरी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए हमेशा "एयर ट्रैफिक कंट्रोलर" यानि आकाशीय ट्रैफिक को कंट्रोल करने वाले केंद्र से जुड़ा रहना पड़ता है, वहाँ से पायलट को कई प्रकार की जरुरी सूचनाएं तथा दिशा आदि का सही ज्ञान मिल पाता है, लेकिन यदि आप उस समय अपना मोबाइल प्रयोग कर रहें होते हैं तो पायलट तक पहुंचने वाली उन जरुरी सूचनाओं की तरंगो में बाधा पड़ती है। इस से पायलट को जरूरी सुचना ना मिले तो समस्या आ सकती है।

हालांकि अभी तक इसकी वजह से कोई दुर्घटना नहीं हो पाई है परन्तु फिर भी इस तरह की सलाह का आपको पालन करना चाहिए।

Related News