सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है, जानिए
मोबाइल फोन का इस्तेमाल हम सभी करते हैं। मोबाइल फोन का सिम के बिना कोई मतलब नहीं है। सिम का एक कोना कटा हुआ होता है। आपके मन में यह बात जरूर आई होगी कि भला सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है? आज हम आपको इसी का जवाब बताने जा रहे हैं कि सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है।
दरअसल बहुत समय पहले सिम के चारों कोने एक समान होते थे। ऐसे में लोगों को यह समझ नहीं आता था कि सिम को किस तरफ से अंदर डालना है। इस से सिम के उलटे लगने की समस्या रहती थी।
दूसरी एक समस्या यह भी थी कि सिम को एक बार लगा देने के बाद इसे फिर से बाहर निकालने में भी बेहद समस्या आती थी। इसके बाद से टेलीकॉम कंपनियों ने एक कोने से कटी हुई सिम बनाना शुरू कर दिया और इसी की शेप में मोबाइल फोन के अंदर जगह भी होती है। इस से इस बात का पता रहता है कि सिम किस तरफ से लगेगी और इसे निकालने में भी आसानी रहती है।
तो अब आप समझ चुके होंगे कि सिम का कोना खास शेप में कटा हुआ क्यों होता है।