Bugatti कार इतनी महंगी क्यों बेची जाती है, जानिए
टेक्नोलॉजी डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में अलग-अलग कंपनी की बेहतरीन कारें बेची जाती है, जिनमें बुगाती कार भी एक है। हम आपको बता दें कि बुगाती कार दुनिया की सबसे महंगी कारों में गिनी जाती है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बुगाती कार को कार्बन फाइबर और 1 ग्रेड स्टील से बनाया जाता है, जिससे एरोप्लेन बनाए जाते हैं इसी कारण बुगाती कार की कीमत इतनी ज्यादा होती है। दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि बुगाती की सबसे सस्ती कार की कीमत भी 10 करोड़ रुपये से शुरू होती है। दोस्तों यह दुनिया की सबसे तेज कारो में भी गिनी जाती है। आपको जानकर हैरानी की इस कार की टॉप स्पीड 1 घंटे में 440 किलोमीटर तक होती है।