Whatsapp tips: whatsapp में जुड़ा कॉल लिंक नाम का नया फीचर, तुरंत करें अपडेट
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp पर कॉल लिंक्स फीचर देने की घोषणा मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने पिछले महीने की थी और इस फीचर का वाइड रोलआउट शुरू हो गया है। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि यह फीचर अब ढेरों यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है और इसकी मदद से वीडियो कॉल का लिंक तैयार किया जा सकेगा। इस लिंक पर क्लिक करने भर से वीडियो कॉल्स का हिस्सा बना जा सकेगा।
Android Police की नई रिपोर्ट में सामने आया है कि व्हाट्सऐप का नया कॉल लिंक फीचर बड़े स्तर पर ज्यादा यूजर्स को दिया जा रहा है। यूजर्स को कॉल लिंक जेनरेट करने का विकल्प कॉल्स टैब में सबसे ऊपर दिखाया जाएगा। यह फीचर व्हाट्सऐप के लेटेस्ट स्टेबल वर्जन में सभी यूजर्स को दिया जा रहा है।
यूजर्स को कॉल्स टैब में जाने के बाद सबसे ऊपर 'क्रिएट कॉल लिंक' विकल्प पर टैप करना होगा। इसके बाद तैयार होने वाला लिंक अगले 90 दिनों के लिए वैलिड होगा। लिंक पर टैप करने के बाद यूजर्स को वीडियो या वॉइस कॉल टाइप्स का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा मेन्यू में कई शेयरिंग विकल्प भी मिलेंगे। यह लिंक डायरेक्ट व्हाट्सऐप चैट में या फिर दूसरी ऐप्स के जरिए शेयर करने का विकल्प मिलेगा।