दुनिया का सबसे इंस्टैंट मेसेजिंग Whatsapp app है। आज कल हर कोई स्मार्टफोन को यूज करता है। इसके साथ ही मेसेजिंग app Whatsapp को भी हर कोई यूज करता है। इसमें आये दिन Whatsapp भी खुद को अपडेट करने में कोई कसर नहीं झोड़ता है। Whatsapp खुद को टाइम तो टाइम नए-नए अपडेट्स जारी करता रहता है। जहां कुछ दिनों पहले ही Whatsapp app ने अपने यूजर्स को फेक Whatsapp app चलाने के लिए एक्शन लिया था वहीं अब Whatsapp app ने कुछ नया फिर से अपडेट किया है।


Whatsapp कंपनी ने अपना 2.19.73 बीटा अपडेट रोल आउट किया है। ये फीचर स्मार्ट फ़ोन में उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके साथ ही इसमें Whatsapp ने सर्च इमेज को एड किया है। यानि अब आप Whatsapp चैट के किसी भी इमेज को सीधे Google सर्च में जाकर सर्च कर पाएंगे।

Whatsapp कंपनी ने 2.19.73 बीटा अपडेट में दूसरा बड़ा अपडेट ये किया है कि अब आप Whatsapp पर ट्रांसजेंडर इमोजी (Transgender Emoji ) को भी इमोजी में देख पाएंगे।

Related News