Vodafone के यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा 56 दिनों तक free अनलिमिटेड कॉल
मोबाइल फ़ोन कंपनी Vodafone ने अपने यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने ग्राहकों को अपनी ओर ध्यान खींचने के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। Vodafone ने नए फर्स्ट Recharge(FRC) प्लान को लॉन्च किए जाने की खबर है। इसमें और भी ये है खास .......
ये है प्लान -
इस नए Recharge पैक की कीमत 351 रुपये है। ये प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आ रहा है। Vodafone के इस प्लान में कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट भी दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि यह Vodafone Recharge प्लान सिर्फ नए उपभोक्ताओं के लिए ही है।
फ्री सब्सक्रिप्शन - Vodafone Recharge प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा के साथ यूजर को Vodafone Play का Free subscription मिलेगा।
Vodafone 351 प्रीपेड रीचार्ज प्लान -
Vodafone अपने इस प्लान के साथ बिना Fair usage policy लिमिट के अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रहा है। Vodafone Prepaid ग्राहकों को 351 रुपये वाले इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा प्रतिदिन 100 SMS प्रीतिदिन की सुविधा दी जाएगी। वेबसाइट Telecom Talk ने Vodafone के इस नए प्लान की जानकारी दी है।