लॉन्च होते ही धूम मचाने में कामयाब रहा Vivo Y89, कम कीमत में दमदार है कैमरा फीचर
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने काफी चोरी छुपे अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y89 लॉन्च कर दिया है। यह एक शानदार स्मार्टफोन है जिसने बाजार में आते ही धूम मचा दी है। इसकी वजह इसका शानदार सेल्फी कैमरा है। यह ड्यूल रियर कैमरा के साथ आता है। यही नहीं विवो कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन की बिक्री AliExpress पर शुरू भी कर दी है। आइए जानते हैं फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
Vivo Y89 में मिलेंगे यह शानदार फीचर:-
वीवो Y89 एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो कि 6.26 इंच फुल एचडी प्लस डिस्पले के साथ आता है। फोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर है। इसका इंटरनल स्टोरेज 64GB और रैम 4GB है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल है। स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा है जिनमे 16 मेगापिक्सल का पहला कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा शामिल है। कैमरा लाइट फोटो, स्लो मोशन, ब्लर फोटो, पनोरमा ब्यूटी प्रोफेशनल मोड,तथा ए आर सूट जैसे शानदार फीचर के साथ आता है।
इसकी बैटरी 3260 mAh है। कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें 4G Volte, वाई-फाई 2.4 जी/5.8जी, ब्लूटूथ तथा यूएसबी ओटीजी जैसे फीचर हैं। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट, फेशियल रिकग्निशन, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, फोटोसेंसेटिव सेंसर, ग्रेविटी सेंसर तथा जायरोस्कोप जैसे शानदार फीचर भी हैं। इन शानदार फीचर्स के साथ फोन की कीमत ₹16700 रखी गई है।