Xiaomi और Realme को पटखनी देने के लिए Vivo जल्द लॉन्च करेगा दमदार बजट स्मार्टफोन
Vivo भारत में अपनी Y-series का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। शाओमी और रियलमी को टक्कर देने के लिए वीवो पहले ही भारत में अलग-अलग कीमत में की स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है। वीवो ने हाल में ही अपनी Y सीरीज का Vivo Y73 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है।
अब कंपनी इस सीरीज का एक और अफोर्डेबल स्मार्टफोन Vivo Y12a स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल Vivo ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। MySmartPrice ने वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर एक्सक्लूसिव इंफॉर्मेंशन शेयर की है। इसमें वीवो के अपकमिंग Vivo Y12a की स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स की जानकारी शामिल हैं।
Vivo Y12a जल्द होगा लॉन्च
Vivo जल्द ही एशियन मार्केट में Vivo Y12a स्मार्टफोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले इसकी मुख्य स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले MySmartPrice ने इसकी स्पेसिफिकेशन्स लीक की हैं। स्पेसिफिकेशन्स के साथ साथ वीवो के इस स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स की तस्वीर भी लीक हुी हैं।