Vivo ने 1TB एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ भारत में लॉन्च किया यह धांसू मोबाइल, जाने इसके फीचर्स और कीमत
टेक्नोलॉजी डेस्क। भारत में विवो मोबाइल कंपनी ने कई लेटेस्ट डिजाइन के मोबाइल लांच किए हैं जो आज आपको आसानी से लोगों के हाथों में देखने को मिल जाएंगे। विवो मोबाइल कंपनी भारत में धीरे-धीरे अपना व्यापार फेलाती जा रही है, हाल ही में विवो ने 1TB एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ एक नया मोबाइल फोन लॉन्च किया है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि विवो मोबाइल कंपनी ने अपना नया हैंडसेट Vivo Y51 इंडोनेशिया और पाकिस्तान के बाद भारत में लॉन्च किया है, जिसको 1TB एक्सपेंडेबल मेमोरी तक बढ़ाया जा सकता है। आइए जानते हैं इस मोबाइल के कमाल के फीचर्स और कीमत।
Vivo Y51 की कीमत और फीचर्स
1.भारतीय बाजार में Vivo Y51 की कीमत 17,990 रुपये रखी गई है। इस मोबाइल में आपको 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी साथ ही आप इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं, जो इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है।
2.Vivo Y51 में 5000mAh की बड़ी बैटरी डी गई है, जो जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
3.Vivo Y51 में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080x2408 पिक्सल है।
4.Vivo Y51 में में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया है, जिसमें फ्रंट कैमरा लगा है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC प्रोसेसर दिया गया है।
5.Vivo Y51 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।