चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन विवो नेक्स की कीमत में 5,000 रुपए की भारी कटौती कर दी है। गौरतलब है की लॉन्चिंग के समय विवो के इस फोन की कीमत 44,990 रुपए थी। लेकिन अब ये स्मार्टफ़ोन 39,990 रुपए में उपलब्ध है। विवो के इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2316 पिक्सल का है और आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है। जिसके साथ 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX363 का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।


विवो के इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी सपोर्ट दी गई है। मौजूदा समय में यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर 5000 रुपए की भारी छूट के साथ उपलब्ध है।

Related News