ट्विटर इंडिया हेड मनीष माहेश्वरी ने यूएस जाने से पहले ट्विट कर लिखा अपना विदाई पोस्ट, कहा...
न्यूज़ डेस्क। भारत ट्विटर के हेड मनीष माहेश्वरी का तबादला हो गया है उनको कंपनी ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है इसलिए यूएस जाने से पहले मनीष माहेश्र्वरी ने अपने यूएस जाने पहले अपने पूरे स्टाफ को एक फेयरवेल पार्टी दी है और एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए एक ट्विट शेयर किया है।
मनीष माहेश्वरी ने ट्विट को शेयर करते हुए लिखा- मेरे पास अपनी टीम के का आभार जताने के लिए शब्द नहीं है. आप मेरे चुनौतीपूर्ण वक्त में भी मेरी शक्ति और प्रेरणा बनकर मेरे साथ खड़े रहें। और आप सभी अब मुस्कराते रहो।
1/ As I wind up my affairs @TwitterIndia words fail me in expressing how much #gratitude ???????? I feel for my team. You have been my source of strength???????? and inspiration ???? during extraordinarily challenging times. pic.twitter.com/OvsYVvYSBY— Manish Maheshwari (@manishm) August 15, 2021
गौरतलब है की ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेश्वरी को इस साल के शुरूआत से ही केंद्र सरकार और रडार पर ही रहे थे कुछ समय पहले उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी और हालही में उन्होंने कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी का ट्विटर अकांउट ब्लॉक कर दिया था जिसके बाद उनका तबादला यूएस कर दिया गया है।