कीपैड और टच के बाद अब आएगी टचलेस टेक्नोलॉजी
एक समय था जब हम सिर्फ कीपैड वाले फोन का ही यूज़ करते थे। उसके बाद समय आया कीपैड वाले स्मार्टफोन का जिसमे कीपैड फ़ोन में कई तरह की सुविधाएं मिल जाती थी। फिर समय आया स्क्रीन टच का फ़ोन का जिसने कीपैड को पूरी तरह बदल दिया। आज कल सबके पास हम आसानी से स्मार्ट स्क्रीन टच फ़ोन देख सकते है। आपको बता दे कि आने वाला समय अब टचलेस टेक्नोलॉजी का होगा।
जिसमे आप इशारों में अपने डिवाइस को चला सकेंगे। जेस्चर कंट्रोल तकनीक पर आधारित ये तकनीक गूगल लेकर आ रहा है।
इसे गूगल ने ‘प्रोजेक्ट सोली’ नाम दिया है। इसे अमेरिका में शुरुआती मंजूरी भी मिल चुकी है।
रडार और सेंसर की मदद से पहली बार दिखाया था जेस्चर
ऐसा ही एक फीचर ‘जेस्चर’ से गूगल ने पहले भी दिखाया था जिसमे स्मार्टफोन आपके हाथ के जेस्चर के जरिये ऑपरेट किया जा सकता है।
जिसमे अगर आप फोन में टॉर्च ऑन करना चाहते है तो फोन दाएं - बाए तरफ घुमाने पर टॉर्च ऑन हो जाएगी।
इसके लिए फोन को भी बार-बार अनलॉक
आपको बता दे कि पूरा फोन जेस्चर तकनीक पर चलना अभी संभव नहीं हो पाया है। लेकिन जल्दी ही दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में से एप्पल जल्दी ही आइफोन में टचलेस कंट्रोल और कर्व स्क्रीन का ऑप्शन ला सकती है। इसमें चुटकी बजाकर ऑन करना , दूर बैठे फ़ोन को पिक कर लेना इस तरह के फंक्शन्स इसमें मौजूद होंगे।