चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी जैसी घटना से बचने के लिए इन बातों का रखे ध्यान, हिडन कैमरे का ऐसे करें पता
अगर आप अपने घर से बाहर हैं और बाथरूम, चेंजरूम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान हर हाल में रखना चाहिए. इससे आप समय रहते पता कर सकेंगे कि कहीं कोई स्पाई कैमरा तो नहीं है या फिर कोई छिपकर आपकी रिकॉर्डिंग तो नहीं कर रहा।
होटल, रेस्टोरेंट औऱ चेंज रूम में इस तरह के खतरों को लेकर तमाम बातें होती हैं, लेकिन अब यह खतरा कॉलेज और हॉस्टल में भी पहुंच जाएगा, इसकी उम्मीद नहीं थी।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में नहाती हुई छात्राओं का वीडियो बनाकर उन्हें लीक करने का मामला बढ़ता जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने वीडियो लीक करने के आरोप में एक लड़की और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है, खबरों की मानें तो इस लड़की ने 60 लड़कियों के इस तरह के वीडियो बनाए हैं, जबकि यूनिवर्सिटी प्रशासन इस बात से इनकार कर रहा है, इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर लड़कियां खुद को, अपनी प्राइवेसी को या निजी पलों को कैसे सेफ रखें।
आइये जानते है कुछ ट्रिक जिन्हें ध्यान में रखने पर आपको इस तरह की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा और कोई आपका वीडियो नहीं बना पाएगा,
किसी अनजान जगह पर गए हैं या होटल के कमरे में हैं तो सबसे पहले उस कमरे में मौजूद सभी संदिग्ध चीजों की अच्छे से पड़ताल कर लें. एक एक सामान को चेक करें और देखें कि कहीं उनके अंदर हिडन कैमरा तो नहीं लगा है. आजकल कैमरे बहुत छोटे होते हैं जो आपको नजर नहीं आएंगे, लेकिन कैमरा कैसा भी हो, उसमें लैंस जरूर होता है, ऐसे में इन सामानों को चेक करते वक्त लैंस पर ज्यादा फोकस करें. कहीं बीच में कोई लैंस दिखे तो समझिए कि वह स्पाई कैमरा हो सकता है. फौरन उसे हटवा दें या कपड़े से ढक दें।
छीपे हुए कैमरे को तलाशने में आपका फोन काफी कारगर हो सकता है,फ्लैशलाइट के रिफ्लेक्शन से आप कांच के पीछे छिपे स्पाई कैमरे का पता लगा सकते हैं,इस ट्रिक के लिए आपको सबसे पहले उस कमरे की लाइट बंद करनी होगी,इसके बाद मोबाइल से फ्लैश लाइट ऑन कर दें,अब अगर किसी मिरर या सामान के अंदर स्पाई कैमरा फिट होगा तो आपको उसकी ब्लिंक लाइट यानी लैंस वाली लाइट दिखाई देगी,इस तरह आप पता कर सकते हैं कि कोई कैमरा है या नहीं
कमरे की सभी लाइट बंद करके पूरी तरह अंधेरा करने के बाद कमरे में अच्छे से नजर दौड़ाएं,अगर कहीं कैमरा होगा तो उसकी लैंस या कैमरे की ब्लिंक होती लाइट आपको दिख जाएगी।इस तरह इस कुछ तरीको से आप जान सकते है की कोई हिडन कैमरा है या नहीं।