स्मार्टफोन आज हमारी जरुरत का एक अहम हिस्सा बन चुका हैं। इसके जरिये हम कई जरुरी और गैरजरुरी कार्यो को उनके अंजाम तक पहुंचाते हैं। यदि आप एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो, हमारे बताये गए इन टिप्स को जरूर पढ़ ले। चलिए आगे बढ़ते हैं ...

टिप्स 1: स्मार्टफोन खरीदने से पहले वीडियो देखने के शौक़ीन लोगों को फोन का 'रेसोल्यूशन' और पिक्सेल डेनसिटी की जांच अवश्य कर लेनी चाहिए। पिक्सेल डेनसिटी यानि डॉट्स प्रति इंच जितना ज्यादा होगा, डिस्प्ले पर वीडियो उतना ही बढ़िया लगेगा।

टिप्स2: स्मार्टफोन खरीदने से पहले प्रयास करें कि उसमें कम से कम 5 हजार एमएच की बैटरी पावर मौजूद हो। हालांकि आजकल कई कंपनियों ने इस पावर बैकअप के स्मार्टफोन ेश करना शुरू कर दिया हैं लेकिन आज भी कई कंपनियां ऐसा नहीं कर पा रही हैं।

टिप्स3: अगर आप सेल्फी के शौक़ीन हैं तो सबसे पहले फोन के कैमरे का वाइड एंगल लेंस जरूर आंकना चाहिए। वीडियो के लिए कम से कम रिजोलेशन 1080 पिक्सल तो होना चाहिए। अगर इससे ज्यादा का हैं तो सोने पर सुहागा।



टिप्स4: स्मार्टफोन के लिए रैम जितना ज्यादा होगी,उतना ही फोन पर काम करना आपके लिए सुलभ होगा। रैम अच्छी होने से आपको स्मार्टफोन स्क्रीन पर टैप करने के बाद इंतज़ार नहीं करना होगा। 2 जीबी रैम कम से कम और अधिकतम तो सोने पर सुहागा।

Related News