यह था सौर ऊर्जा पर चलने वाला दुनिया का पहला विमान, जिसने 80 हजार फीट पर उड़कर बनाया था Record
टेक्नोलॉजी डेस्क। दोस्तों आज दुनिया में सैकड़ों कंपनियों के विमान आपको देखने को मिल जाएंगे। हम आपको बता दें कि विमान निर्माण में सैकड़ों कंपनियां अपने बेहतरीन और अलग-अलग डिजाइन के विमान तैयार करती है, जिनमें से ज्यादातर विमान यात्रा के लिए बनाये जाते है। कई विमान कंपनियां बड़े-बड़े उद्योगपतियों और फिल्म स्टार के लिए प्राइवेट विमान भी निर्माण करती है, जो ईंधन से चलते हैं। दोस्तों आज हम आपको दुनिया के पहले सौर ऊर्जा से चलने वाले विमान के बारे में बताने जा रहे हैं। दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि साल 1981 में पॉल मैकक्री नामक शख्स ने सौर ऊर्जा पर चलने वाला दुनिया का पहला विमान बना या था, जिसको उन्होंने 'सौर चैलेंजर नाम दिया था। हम आपको बता दें कि उन्होंने इस विमान को करीब 80 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ाकर रिकॉर्ड भी बनाया था। दोस्तों इस विमान के निर्माण होने के बाद साल 2001 में नासा ने रॉकेट विमानों को 96 हजार सीट पर उड़ा कर उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि इस विमान के निर्माण के कई सालों बाद साल 2016 में बट्रेड पिकाकार्ड ने दुनिया का सबसे बड़ा और शक्तिशाली सौर ऊर्जा से चलने वाले विमान 'सोलर इंपल्स' का निर्माण किया।