स्मार्टफोन की बात करें तो आए दिन मार्किट में एक से बढ़कर एक फ़ोन लांच हो रहे है ,एक तरफ जहां प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में काफी कुछ देखने को मिल रहा है तो दूसरी तरफ भारत में बजट सेगमेंट काफी लोकप्रिय है। वैसे हाल ही में असुस कंपनी की ओर से असुस ज़ेनफोन गो 4.5 स्मार्टफोन लांच किया गया है, इस स्मार्टफोन की कीमत बहुत कम है साथ ही इसके फीचर भी बहुत मस्त है।


असुस ज़ेनफोन गो 4.5, असुस की ओर से लॉन्च किया गया एक सस्ता 4जी मोबाइल फोन है, जिसे एक बढ़िया डिवाइस Rs 5,000 की कीमत में अंदर कहा जा सकता है, इस फोन में आपको एक 4.5-इंच की डिस्प्ले मिल रही है, जो 854x480 पिक्सल के साथ आती है। इस फोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप 64GB तक बढ़ा सकते हैं।

फ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है। एसस ZenFone Go 4.5 ZC451TG s का कैमरा Auto Focus,,Video Recording जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है। अगर स्मार्टफ़ोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 0.3 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है।

Related News