काफी सस्ता मिल रहा है Realme का 4 कैमरे वाला ये स्मार्टफोन
फ्लिपकार्ट ने अपने प्लैटफॉर्म पर बिग सेविंग डेज़ की शुरुआत 18 दिसंबर को की है, और इसका आखिरी दिन 22 दिसंबर है, सेल में कुछ फोन हैं, जिनकी कीमत पहले से ही बजट सेगमेंट की है, ऑफर की बात करें तो रियलमी C15 को काफी अच्छी डील में खरीदा जा सकता है।
रियलमी C15 के मीडियाTek Helio G35 चिपसेट प्रोसेसर वाले फोन को अब 500 रुपये सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है, पहले फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये थी, वही अब इसे 9,499 रुपये कर दिया गया है। वहीं, दूसरे 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है. रियलमी के इस फोन की सबसे खास बात इसकी 10 हज़ार से कम कीमत में 6000mAh की बैटरी और 4 कैमरे हैं।
रियलमी के इस डिवाइस में 6.5 इंच का HD+ (720x1600 पिक्सल्स) डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है। फोन में मिलने वाले 64 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के तौर इस फोन के क्वॉड कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम और 2 मेगापिक्सल का रेट्रो लेंस दिया गया है, सेल्फी के लिए Realme C15 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।