5 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है यह स्मार्टफोन
अगर आप इस समय खुद के लिए किसी अच्छे और कम बजट का स्मार्टफोन ढ़ूंढ़ रहे है तो यह खबर केवल आपके लिए ही है। टेक ब्रैंड Itel भारत में अपने चार साल पूरे कर रहा है और पांच हजार से भी कम कीमत स्मार्टफोन्स ऑफर कर रहा है। इन स्मार्टफोन का नाम itel A48 और itel A25 Pro है। इस फोन को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। इन्हें काफी कम कीमत पर ऐंड्रॉयड ओएस के साथ खरीदा जा सकेगा।
अगर हम इस सस्ते स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो आपको itel Vision 1 केवल 6,699 रुपये और itel A23 को केवल 3,799 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। नए itel A48 की कीमत 5,999 रुपये और itel A25 Pro की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। कीमत कम होने के बाद भी इसमें किसी महंगे स्मार्टफोन से कम फीचर्स नही दिए गए है। आपको इन दोनों नए डिवाइसेज 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। बाजार में इन स्मार्टफोंस को खूबसूरत कलर्स ग्रेडिएशन ब्लू, ग्रेडिएशन ग्रीन, ग्रेडिएशन पर्पल और ग्रेडिएशन में पेश किया गया है।
आपको इस स्मार्टफोन में बड़े 6.1 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आईपीएस वॉटरड्रॉप डिस्प्ले मिलता है। वहीं इसमें in-cell टेक्नॉलजी और 2.5D लेंस बेहतर स्क्रीन डिजाइन के लिए दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 का मिलता है और रेजॉलूशन 1560x720 पिक्सल्स है। यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है और 1.4GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर पावर्ड है। फोन में 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फेस अनलॉक सपॉर्ट करने वाले इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी मिलती है।