अनोखे कैमरा सेटअप से लैस होगा ये नया स्मार्टफोन, जानें कब होगा लॉन्च
इसी साल 'नोकिया 9' स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता हैं। लॉन्च होने से पहले अभी तक इस फोन को लेकर कई प्रकार की जरुरी जानकारी सामने आ चुकी हैं। लीक जानकारी में सामने आया हैं कि, नोकिया 9 स्मार्टफोन में एक अनोखा कैमरा सेटअप दिया जाएगा। एक अन्य लीक तस्वीर के मुताबिक नोकिया 9 के बैक पैनल पर 6 कटआउट हैं, इनमें से तीन कटआउट में ज़ीस ब्रांड के सेंसर, एक में फ्लैश और दो अन्य कटआउट के बारे में पुष्टि नहीं हुई हैं।
एचएमडी ग्लोबल के इस नए स्मार्टफोन में की एक तस्वीर चीनी वेबसाइट Baidu पर भी सामने आ चुकी हैं। Baidu पर से डिलीट किये जाने के बाद यही तस्वीर वेबसाइट 'स्लैशलीक' पर भी पोस्ट की गई। इस तस्वीर में हेक्सागन आकार के कटआउट दिखाई दिए, जिसमें स्मार्टफोन के बैक पैनल की झलक दिखती हैं। इस तस्वीर की झलक के मुताबिक नोकिया 9 स्मार्टफोन वायरलैस चार्जिंग के साथ आ सकता है।
लीक हुई इस तस्वीर में नोकिया 9 के बैक पैनल पर नीचे की तरफ एंड्रॉयड वन लिखा दिखाई दिया हैं। संभावना हैं नोकिया9 स्मार्टफोन को गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन एंड्राइड पाई के साथ पेश किया जा सकता है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया9 स्मार्टफोन को 'नोकिया ए1 प्लस' के नाम से जाना जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से इस फोन के नए नाम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई हैं।
नोकिया 9 के कथित स्पेसिफिकेशन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया जा सकता हैं। वही फोन में जान देने के लिए 3,900 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल इस फोन के लिए किया जा सकता हैं। इसके अलावा फोन में 6.01 इंच का डिस्प्ले आ सकता हैं जो गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया हैं। फोन में सुरक्षा के लिए इन-ग्लास फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। इसके अलावा फोन का बैक पैनल 18 कैरट गोल्ड फिनिश से तैयार किया होगा।
आईपी68 सर्टिफाइड इस स्मार्टफोन में क्रेजी कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता हैं। फोन के रियर कैमरा में कार्ल ज़ीस ऑप्टिकस के साथ 41 मेगापिक्सल, 20 मेगापिक्सल और 9.7 मेगापिक्सल के तीन सेंसर होने की खबर हैं।