भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी को समय से कोई बात याद नहीं दिला पाना या बर्थडे मेसेज न भेज पाना जैसी बातें आम हो गई हैं। कई बार हम अपने फ्रेंड्स के बर्थडे के लिए वेट करते हैं लेकिन रात को सो जाते हैं जिसके लिए हमें अफ़सोस करना पड़ता है। लेकिन अब आपको अफसोस करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम सभी के फोन में मौजूद वॉट्सऐप में एक खास थर्ड पार्टी ऐप SKEDit का सही से इस्तेमाल किए तो आप आसानी से मेसेड शेड्यूल कर सकते हैं।

ऐंड्रॉयड फोन पर वॉट्सऐप मेसेज शेड्यूल

गूगल प्ले स्टोर पर जाइए एवं SKEDit ऐप इंस्टॉल कीजिए।
इसके बाद SKEDit ऐप पर साइन इन करें। स्केडइट पर लॉग-इन करने के बाद मेन मेन्यू में जाकर वॉट्सऐप पर क्लिक करें।
इसके बाद SKEDit की सहायता से ही आप जिस किसी को मेसेज भेजना चाहते हैं, उन्हें Add कीजिए, फिर मेसेज लिखें एवं schedule date and time कर दें।
इसमें रिपीट का भी ऑप्शन है, जिसकी सहायता से आप बार-बार मैसेज भेज सकते हैं।

iPhone में वॉट्सऐप मैसेज शेड्यूल

ऐप स्टोर पर जाकर Shortcuts ऐप डाउनलोड करें और फिर ऐप को ओपन करें। इ
सके बाद नीचे दिख रहे Automation टैब को सिलेक्ट कीजिए एवं दाहिनी तरह दिख रहे +icon पर क्लिक कर Create Personal Automation सिलेक्ट कीजिए।
इसके बाद अगली स्क्रीन पर ऑटोमेशन चलाने हेतु Time of Day पर टैप करें और इमसें मेसेज भेजने के लिए डेट और टाइम सिलेक्ट करें।
सर्च बार में Add Action पर क्लिक करें और लिस्ट में नजर आ रहे Text को सिलेक्ट कीजिए।
इसके बाद आपको Send Message via WhatsApp दिखेगा, इस पर क्लिक कीजिए एवं फिर Next बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपको Done बटन नजर आएगा, जिस पर क्लिक करते ही आपका बन जाएगा।

Related News