साल 2018 स्मार्टफोन बाज़ार के लिए भी बेहद खास है। इस साल भी कई कंपनियों ने एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन मार्केट में लेकर आये। लेकिन क्या आप जानते है इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्ट फ़ोन कोण सा है अगर अनहि तो चलिए जानते है ,फ्लिपकार्ट के मुताबिक, शाओमी अभी भी देश में टॉप सेलिंग स्मार्टफोन ब्रैंड है। लेकिन इस साल कई नई कंपनियों ने 10 लाख की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है।

अगर स्मार्टफोन की बात की जाए तो फ्लिपकार्ट के मुताबिक, इस साल 20 करोड़ यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि Asus के ZenFone Max प्रो M1 ने सेल्स के मामले में 10 लाख का सेल्स फिगर छुआ है।

अगर लोकप्रियता के बारे में बात करते हुए रेडमी नोट 5 प्रो, रेडमी 5 ए और ऑनर 9 लाइट टॉप पर हैं। फ्लिपकार्ट का दावा है कि इसके प्लेटफॉर्म पर मिड रेंज स्मार्टफोन्स हावी हो गए हैं। इस सेगमेंट के बेस्ट बिकने वाले स्मार्टफोन्स रियलमी 2, रेडमी नोट 5 प्रो, Asus ZenFone Max प्रो M1 और ऑनर्स 9 लाइट हैं।

Related News